अपराधियों के हौंसले बुलंद, दो दिन में तीन लूट की घटनाएं !

00728.MTS.Still001झाबुआ  में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं । लगातार दो दिनों में  तीन लूट की वारदात सामने आई है ।  झाबुआ पुलिस इन दिनों अपनी सोशल इमेज चमकाने में इतनी ज्यादा व्यस्त हैं कि अपराधियों से उसका खौफ कम होता जा रहा है । दो दिन में झाबुआ के उमरकोट, कल्याणपुरा और देवझिरी में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है । ताजी घटना झाबुआ से 7 किमी दूर देवझिरी के के पास हाईवे बॉयपास की है….जहां एक व्यापारी को दो बदमाशों ने निशाना बनाते हुए 1 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया है…झाबुआ निवासी व्यापारी मुर्तजा बोहरा कालीदेवी में अनाज खरीदने-बेचने का काम करते हैं…देवझिरी के पास बाइक से आए बदमाशों ने पहले तो मुर्तजा को टक्कर मार के गिरा दिया…उसके बाद  उसके पास नगर 1 लाख रूपए लूट लिए…घटना में मुर्तजा को बदमाशों ने लट्ठ से वार करके घायल भी कर दिया…जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया….दूसरी घटना कल्याणपुरा थाने की है जहां बुधवार को व्यापारी से एक बदमाश ने लूट की कोशिश की लेकिन जागरूक लोगों ने बदमाश को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी….

एक और घटना बुधवार की ही उमरकोट चौकी की है जहां बैंक मैनेजर को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है….लूट के मकसद से की इस वारदात को अंजाम दिया गया….कुछ बदमाशों ने उमरकोट में बैंक मैनेजर पर धारदार हथियार से हमला कर उनसे उनका बैग छीन लिया….हालांकि जिस बैग को लूटेरे ले उसमें बैंक वसूली के कागजात थे…..लेकिन ये तीनों घटनाएं झाबुआ जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं….जिले में इन दिनों बदमाश बेखौफ हैं…..पुलिस अपनी सोशल इमेज चमकाने पर खूब ध्यान दे रही है लेकिन जिले में कानून व्यवस्था दम तोड़ती नज़र आ रही है । साल 2018 की शुरूआत में ही पुलिस की ढीली पड़ती पकड़ को लेकर कई घटनाएं सामने आ गई हैं । चाहे वो पार्थ मर्डर केस हो, हाल ही में हुई लूट की घटनाएं और या फिर पुलिस के अपने विभाग के अंदर उपज रहा असंतोष हो । आम लोगों का मानना है कि जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है, ऐसे पुलिस को अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.